Moon पर America और China के बीच टक्कर, Orbit में घर बनाएगा NASA | वनइंडिया हिंदी

2021-07-10 917

Northrop Grumman Corp (NOC.N) won a NASA contract worth $935 million to develop living quarters for the US space agency's planned outpost in lunar orbit, the weapons maker said on Friday. Astronauts will live and conduct research in the Habitation And Logistics Outpost (HALO) made by Northrop for the lunar Gateway - a vital component of NASA's Artemis moon program. Watch video,

दुनियाभर की Space Agencies दूसरे ग्रहों पर इसानों को बसाने और जीवन की तलाश में जुटी हैं. इसके साथ ही ये एजेंसियां ऐसे ग्रहों की भी तलाश में जुटी हैं जहां इसानों को आसानी से बसाया जा सके. इन ग्रहों के लिस्ट में सबसे ऊपर Moon और Mars है. जिस पर तेजी से रिसर्च की जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नॉर्थरोप ग्रुमैन कॉर्प ने NASA का एक कॉन्ट्रैक्ट हासिल कर लिया है, जो 935 मिलियन डॉलर का है. इसके तहत चंद्रमा के आर्बिट में रहने योग्य क्वार्टर बनाए जाएंगे. देखें वीडियो

#NASA #Moon

Videos similaires